मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर की बेटी स्केट से करेगी थाईलैंड फतह, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में सिलेक्ट - Kritika Pawar Skating Player

देश और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर से लेकर गांव के कोने-कोने से कई ऐसी प्रतिभाएं आजकल देखने मिल रही है. जो काबिले तारीफ है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की एक बेटी कृतिका पवार को थाईलैंड जाने का मौका मिला है. यहां वह अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी.

KRITIKA PAWAR SKATING PLAYER
बुरहानपुर की बेटी थाईलैंड में दिखाएगी अपने पैरों का जलवा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:09 PM IST

बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर कानापुर गांव के संजीव पवार की बेटी कृतिका पवार ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है. दरअसल, बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव कानापुर की कृतिका पवार का थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस उपलब्धि से देश व प्रदेश सहित जिले का मान बढ़ा है. बता दें कि 21 व 22 सितंबर को थाइलैंड के सुफानबुरी शहर में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमे कानापुर की कृतिका मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में कृतिका का चयन (ETV Bharat)

बेटी की उपलब्धि पर परिजनों के खिले चेहरे

बता दें बेटी की इस उपलब्धि से परिजनों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. वे अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं कृतिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित स्केटिंग कोच राजेश बुंदेला को दिया है. कृतिका ने कहा कि मेरे माता-पिता के सहयोग और कोच की बेहतरीन लीडरशिप से यह सफलता हासिल की है. बेटी की इस उपलब्धि पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कृतिका को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कृतिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बुरहानपुर स्केटिंग खिलाड़ी कृतिका (ETV Bharat)

बेटी ने कम उम्र से ले रही स्केटिंग की ली ट्रेनिं

कृतिका के पिता संजीव पवार पेशे से कृषक हैं. गांव में उनके पास खेती है. परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी है. पूरे साल खेतों में मेहनत मजदूरी करते हैं, उन्होंने बेटी को उसकी रुचि के अनुसार स्केटिंग सीखने दिया. बेटी ने भी बेहद कम समय में अच्छा परिणाम दिया है. कृतिका 10 साल की अल्प आयु से ही स्केटिंग का प्रक्षिक्षण लेना शुरू किया है. उसे इंटरनेशनल कोच राजेश बुंदेला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया है. अभी कृतिका सेंट जेवियर्स स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है.

यहां पढ़ें...

14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की ग्वालियर करेगा मेजबानी, सिंधिया ने व्यवस्थाओं पर की चर्चा

मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य ने जीते दो और पदक, एमपी के खिलाड़ियों ने अभी तक जीते कुल 11 मैडल

थाईलैंड में करेगी एमपी का प्रतिनिधित्व

कृतिका के थाइलैंड जाने से एक दिन पहले कानापुर में एक कार्यक्रम किया गया. इसमें ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि शिरकत की थी. नेपानगर की पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर, युवा नेता पिंटू जाधव ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. समाज में बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए, आज हर क्षेत्र में बेटियों ने परचम लहराया है. इसी तरह खेल के क्षेत्र में भाग लेना चाहिए. स्केटिंग भी बेहतरीन खेल है. मेरी अपील है कि हर माता-पिता बढ़ चढ़कर बच्चों को सहयोग करें. बच्चे हमारे देश का भविष्य, हम उनके भविष्य निर्माण में अपना सहयोग जरूर दे, ताकि वे अपने साहस से आगे बढ़ सकें.

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details