बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर कानापुर गांव के संजीव पवार की बेटी कृतिका पवार ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है. दरअसल, बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव कानापुर की कृतिका पवार का थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इस उपलब्धि से देश व प्रदेश सहित जिले का मान बढ़ा है. बता दें कि 21 व 22 सितंबर को थाइलैंड के सुफानबुरी शहर में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमे कानापुर की कृतिका मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बेटी की उपलब्धि पर परिजनों के खिले चेहरे
बता दें बेटी की इस उपलब्धि से परिजनों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. वे अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं कृतिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित स्केटिंग कोच राजेश बुंदेला को दिया है. कृतिका ने कहा कि मेरे माता-पिता के सहयोग और कोच की बेहतरीन लीडरशिप से यह सफलता हासिल की है. बेटी की इस उपलब्धि पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कृतिका को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कृतिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बेटी ने कम उम्र से ले रही स्केटिंग की ली ट्रेनिंग
कृतिका के पिता संजीव पवार पेशे से कृषक हैं. गांव में उनके पास खेती है. परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी है. पूरे साल खेतों में मेहनत मजदूरी करते हैं, उन्होंने बेटी को उसकी रुचि के अनुसार स्केटिंग सीखने दिया. बेटी ने भी बेहद कम समय में अच्छा परिणाम दिया है. कृतिका 10 साल की अल्प आयु से ही स्केटिंग का प्रक्षिक्षण लेना शुरू किया है. उसे इंटरनेशनल कोच राजेश बुंदेला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया है. अभी कृतिका सेंट जेवियर्स स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है.