बुरहानपुर: जिला प्रशासन ने शिकारपुरा थाना क्षेत्र के दर्यापुर गांव में स्थित एक खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को सील कर दिया है. इस बारे में बताया गया कि पटाखा फैक्ट्री के पास में ही तेल यूनिट का संचालन किया जा रहा था. जिसको लेकर गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्य तेल यूनिट में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई.
तेल के सैंपल की होगी जांच
अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान और खाद्य अधिकारी कमलेश डावर, पटवारी सहित राजस्व अमले के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें एक ग्राहक मिला, जिसने यूनिट से तेल खरीदा, लेकिन उसे बिल नहीं दिया. इस पर अधिकारियों ने संचालक को जमकर फटकार लगाई. वहीं, तेल का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही खाद्य तेल यूनिट का संचालक मौके पर अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए. इसको लेकर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: |