मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में सील हुई खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट, अनियमितता पर प्रशासन ने कसी नकेल - BURHANPUR EDIBLE OIL UNIT SEAL

शिकारपुरा थाना अंतर्गत संचालित खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को सील किया गया. संचालक जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया.

EDIBLE OIL PACKAGING UNIT SEALED
खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को सील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 9:48 PM IST

बुरहानपुर: जिला प्रशासन ने शिकारपुरा थाना क्षेत्र के दर्यापुर गांव में स्थित एक खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को सील कर दिया है. इस बारे में बताया गया कि पटाखा फैक्ट्री के पास में ही तेल यूनिट का संचालन किया जा रहा था. जिसको लेकर गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्य तेल यूनिट में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई.

तेल के सैंपल की होगी जांच

अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान और खाद्य अधिकारी कमलेश डावर, पटवारी सहित राजस्व अमले के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें एक ग्राहक मिला, जिसने यूनिट से तेल खरीदा, लेकिन उसे बिल नहीं दिया. इस पर अधिकारियों ने संचालक को जमकर फटकार लगाई. वहीं, तेल का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही खाद्य तेल यूनिट का संचालक मौके पर अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए. इसको लेकर कार्रवाई की गई है.

खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट का औचक निरीक्षक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

पानी देने वाला पेट्रोल पंप फिर खुला, मुंबई की सूफी गायिका समरजीत गुस्से से उबलीं

मुरैना में केमिकल युक्त मिठाई बनाने का आरोप, खाद्य विभाग ने कसी नकेल, फैक्ट्री सील

अधिकारियों ने क्या कहा

एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने बताया कि "प्रशासनिक अधिकारियों को तेल यूनिट में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इससे पहले भी अधिकारियों ने खाद्य तेल यूनिट बंद रखने के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके फैक्ट्री संचालक ने अधिकारियों के निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया. प्रशासन की सख्ती के बाद भी फैक्ट्री संचालित हो रही थी."

अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया कि "फायर गोदाम के पास ही तेल कारखाना भी संचालित हो रहा है, जो प्रशासन के नियमों के विरुद्ध है. जांच में पता चला कि पटाखा गोदाम और तेल कारखाने की दूरी बहुत कम है. इसलिए उसे सील कर दिया गया है. फैक्ट्री के दस्तावेज सहित नियमों को देखने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details