Balaji Maharaj Favourite Prasad:मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक और पुरातात्विक संपदा से भरपूर जिलों में शामिल बुरहानपुर की कई खासियत हैं लेकिन इनमें से एक यहां की विशेष मिठाई दराबा है. इस मिठाई के दीवाने न केवल शहर और आसपास के लोग हैं बल्कि देश और विदेश से आने वाले पर्यटक भी इस मिठाई के मुरीद हैं. शुद्ध देसी घी से बनने वाली यह खास मिठाई भगवान बालाजी महाराज को भी प्रसाद के तौर पर चढ़ाई जाती है. इस मिठाई को भगवान बालाजी महाराज का प्रिय प्रसाद माना जाता है.
48 घंटे में तैयार होती है मिठाई
दराबा मिठाई का इतिहास कुछ सालों का नहीं बल्कि यह 400 साल पुरानी मिठाई है और आज भी यह मिठाई तैयार हो रही है. पिछले कुछ सालों से इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. खास बात यह है कि इस नाम की यह मिठाई सिर्फ बुरहानपुर में ही बनती है. मुगल बादशाह भी इसे खूब पसंद करते थे. इसकी विशेषता यह है कि इसे बनाने में 36 से 48 घंटे का समय लगता है और यह मिठाई 3 महीने तक खराब नहीं होती है.अब इस मिष्ठान को राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिलनी शुरू हो गई है.
जानें कैसे तैयार होती है दराबा मिठाई
दराबा मिठाई 3 महीने तक खराब नहीं होती. दराबा मिठाई को बनाने के लिए शुद्ध देसी घी, शक्कर और रवा का उपयोग किया जाता है. इसको मिलाकर एक बड़ी कढ़ाई में एक दिन सेका जाता है, फिर पिसी शक्कर मिलाकर पूरे दिन हाथों से या मशीन से रगड़कर मुलायम बनाते हैं. 48 घंटे होने के बाद यह तैयार होता है. इसको बनाने में बहुत अधिक मेहनत लगती है. यह मिठाई स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है. खराब नहीं होने से ज्यादातर मुसाफिर इसको सफर में भी सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं.
भगवान बालाजी का है प्रिय प्रसाद
बड़े बालाजी मंदिर समिति के सदस्य आशीष भगत बताते हैं "करीब 400 सालों से भगवान बालाजी को 'दराबा' का भोग लगाया जा रहा है. बालाजी मेले में दराबा की डिमांड बढ़ जाती है. हरेक श्रद्धालु प्रसादी के लिए दराबा ही खरीदता है. भोग लगाकर शेष दराबा प्रसादी वितरण के लिए साथ ले जाते हैं इसके सेवन के अनेक फायदे हैं".