बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना स्थित है. यहीं अमरावती नदी के तट पर पाड़ों की टक्कर कराई गई. पाड़ों की टक्कर के आयोजन में आसपास के गांवों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से सैकड़ों पशुपालक अपने पाड़ों के साथ शामिल हुए.
पाड़ों की टक्कर लोगों ने उठाए सवाल
दरअसल, दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही दशकों पुराने पाड़ों की टक्कर का आयोजन भी होता है. इस साल भी पाड़ों की टक्कर कराई गई. भीम आर्मी सेना के जिला उपाध्यक्ष रमजान तड़वी ने पाड़ों की टक्कर के कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, "मनोरंजन के लिए पशुओं को लड़ाना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. इस पर हाईकोर्ट ने पाबंदी के निर्देश दिए हैं, लेकिन शाहपुर में खुलेआम इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं."
ये भी पढ़ें |