बुरहानपुर। जिले के 65 से ज्यादा गांवों में तेज आंधी तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. दरअसल, शनिवार और रविवार का दिन केला उत्पादक किसानों के लिए तबाही लेकर आया, इससे 65 से ज्यादा गांवों में किसानों की केले की फसल तबाह हो गई है. इस तबाही में किसानों की करोड़ों की फसल तहसनहस हो गिर गई है. किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन को जल्द सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर भव्या मित्तल ने तुरंत सर्वे दल गठित किया है. सर्वे दल प्रभावित गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचकर सर्वे में जुट गया है. इस दल में एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित राजस्व अमला शामिल है.
इन गावों में फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ
बता दें कि जिन गांवों के केला उत्पादक किसानों की फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है, उनमें शाहपुर क्षेत्र के बंभाड़ा, खामनी, भावसा, बक्खारी, धामनगांव, बोरसल, दापोरा, चापोरा, इच्छापुर, वारोली, भोटा, शामिल है. इसके अलावा नेपानगर क्षेत्र के दर्यापुर, खड़कोद, जैनाबाद, नसीराबाद, सारोला, अंबाड़ा, टीटगांव सहित अन्य गांव शामिल हैं. तेज आंधी तूफान और बारिश ने इन गांवों में किसानों खड़ी फसलों जमींदोज कर दी है, फसल बर्बाद होने के बाद किसान परेशान हैं.
किसानों के सामने कर्ज लौटने का संकट