बुरहानपुर में अर्धनारीश्वर महादेव के रूप में बप्पा ने दिए दर्शन, आज होगा विसर्जन - GANPATI ARDHANARISHWAR AVATAR
बुरहानपुर के सिलमपुरा में भगवान गणेश की प्रतिमा काफी चर्चित रही. यहां बप्पा को अर्धनारीश्वर के रूप में विराजित किया गया. इसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सोमवार को विशाल भंडारे के बाद मंगलवार को इस प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
बुरहानपुर में अर्धनारीश्वर महादेव के रूप में विराजे बप्पा (ETV Bharat)
बुरहानपुर: सिलमपुरा वार्ड में अर्धनारीश्वर महादेव के रूप भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजित किया गया. श्री बाल गणेश मंडल के सदस्यों ने प्रतिमा के माध्यम से पुरुष और स्त्री में समरूपता बताने की कोशिश की. समिति के मुताबिक ये संदेश दिया गया कि स्त्री-पुरुष दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. जीवन की गाड़ी का पहिया स्त्री और पुरुष दोनों के सहयोग और मधुरता से चलता है.
अर्धनारीश्वर महादेव के रूप भगवान गणेश ने दिए दर्शन (ETV Bharat)
विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
गणेश उत्सव को लेकर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की. इस दौरान गणेश रूप में वेशभूषा पहने एक शख्स ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया. इस खूबसूरत दृश्य को देखकर लोग आनंदित हो उठे. भक्तों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति और धर्म को करीब से जानने का अवसर मिलता है.
समिति के सदस्य अभिषेक ने बताया, " सिलमपुरा में पिछले 50 वर्षों से भगवान गणेशजी की स्थापना किया जा रहा है. अब इसकी जिम्मेदारी यहां के युवाओं ने संभाली है. इस साल अर्धनारीश्वर महादेव के रूप भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, एक शख्स को भगवान गणेशजी के रूप में तैयार किया गया है, जिससे भक्त भगवान गणेश जी के हाथों प्रसाद प्राप्त कर रहें हैं." वहीं, इस तरह के आयोजन ने भक्तों का मन मोह लिया और बप्पा के दर्शन पाकर भक्त खुशी से झूम उठे.