बूंदी.जिले की पॉक्सो कोर्ट नंबर एक ने शुक्रवार को नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश ठाकौर ने बताया कि मामले में फरियादी पीड़िता की मां ने थाना कोतवाली में 19 जुलाई 2021 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि पीड़िता घर पर दूसरी बेटियों के साथ सो रही थी. सुबह जागने पर बेटी नजर नहीं आई. उसकी आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बूंदी ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया. बाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया.