उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कोतवाल समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट - POLICE DEPARTMENT TRANSFER

नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक ही जगह पर जमे निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है.

Police Department Transfer in Nainital
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 8:54 AM IST

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उनके तैनाती स्थलों में भी परिवर्तन कर रहे हैं. लंबे समय से एक ही थाना चौकी में जमे दो इंस्पेक्टर समेत 28 दरोगा का तबादला किया है. एसएसपी ने सभी कर्मियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने कहा कि कई थाना, चौकियों में पुलिस की कमी को देखते हुए बदलाव किया गया है.

गौर हो कि एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा थाना क्षेत्र के निरीक्षकों और दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है. विभाग द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और दारोगाओं को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं.

इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

  • इंस्पेक्टर उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली.
  • इंस्पेक्टर हेम चंद्र पंत को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल बनाया है.
  • वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल द्वितीय को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी हल्द्वानी.
  • वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा वरिष्ठ थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर बनाया है.
  • उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव.
  • गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से थाना हल्द्वानी.
  • शंकर नयाल थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़.
  • जगदीप सिंह नेगी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टीपी नगर.
  • भूपेंद्र सिंह मेहता, प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल
  • विजय कुमार, पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली.
  • मौ० आसिफ खान थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली.
  • रमेश चंद्र पंत पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा.
  • सुशील चंद्र जोशी पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा.
  • वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी.
  • आरटीओ,अविनाश मौर्य प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली.
  • श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट.
  • सादिक हुसैन थाना भवाली से थाना रामनगर.
  • कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर.
  • देवेंद्र राणा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान.
  • नीरज चौहान थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा.
  • जगवीर सिंह पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा.
  • बलवीर सिंह राणा प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट.
  • महिला उपरीक्षक रेनू सिंह को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल.
  • महिला उप निरीक्षक सिमरन थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी.
  • महिला उपनिरीक्षक निधि शर्मा थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी.
  • अपर उप निरीक्षक विजय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया.
  • अपर उपनिरीक्षक कुआशा शर्मा पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी

पढ़ें:देहरादून में बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, ये रही पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details