मेरठ : जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के ही रहने वाले दबंगों ने घर के बाहर खड़ी युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिवारवालों ने जब दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित परिवारवालों पर जानलेवा हमला कर दिया. आस-पास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. पीड़ित परिवार वीडियो लेकर थाने पहुंचा. लेकिन, पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की. घटना का वीडियो देखने के बाद जनसुनवाई अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सोमवार को मुंडाली थाना क्षेत्र का एक परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शनिवार को उनकी 19 वर्षीय बेटी घर के बाहर खड़ी हुई थी. गांव के ही दबंगों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. छेड़छाड़ करने की जानकारी पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों को दी. पीड़ित परिवार वालों ने दबंगों का विरोध किया तो आरोपियों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर मोबाइल में कैद कर लिया. पीड़ित परिवार घटना की वीडियो लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना का लाइव वीडियो होने के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं की. इसी के चलते पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दबंगों द्वारा हमले का लाइव वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.