उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में छात्रा को जीन्स-टीशर्ट पहनना पड़ा भारी, कॉलेज आते-जाते पड़ोसी युवक करते अभद्र टिप्पणी, विरोध करने पर किया हमला - MEERUT NEWS

दबंगों ने पीड़ित छात्रा और उसके परिवार पर किया हमला, मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार दे रहे धमकी, पीड़ित परिवार ने छोड़ा मोहल्ला

एसएसपी से छात्रा और उसके परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार.
एसएसपी से छात्रा और उसके परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 7:44 PM IST

मेरठः थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक छात्रा के जींस पहनने पर दबंगों का पारा हाई हो गया. दबंगों ने छात्रा के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. एसएसपी ऑफिस मंगलवार को परिजनों के साथ पहुंची छात्रा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसके कॉलेज जाने के दौरान जींस पहनने पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. विरोध करने पर उसके परिवार पर जानलेवा हमला भी हो चुका है. जिसकी शिकायत थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को भी की है.

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि इकराम, रिजवान फरमान और इमरान ने उनकी बेटी को जींस पहनने पर न केवल रोक लगाई, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके कारण बेटी को अपनी पढ़ाई भी छोड़कर घर पर बैठना पड़ा. इसको लेकर जब थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपियों ने उन्हें लगातार धमकियां देनी शुरू कर दीं.
पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि स्थिति इतनी भयावह हो गई कि उसे अपना मकान बेचकर लोहियानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में शिफ्ट करना पड़ा. आरोपियों ने मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन जब इनकार किया तो पीड़िता के भाई पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. छात्रा और उसके परिवार पर जान से मारने की धमकियां देते रहे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में पहले ही थाना लिसाड़ीगेट में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें-दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकील के साथ दुष्कर्म, मेरठ एसएसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details