नूंह: जिले की डीटीपी टीम ने भारी पुलिस बल के साथ नलहड़ और नूंह शहर के राजस्व क्षेत्र में 9 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. टीम ने अवैध कॉलोनी बना रहे भूमाफियाओं को नोटिस जारी किए थे, इसके बावजूद भी अवैध ढांचे बनाए जा रहे थे. इस पर डीटीपी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है.
कई अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा : जिला नगर योजना अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीनेश कुमार ने बताया कि टीम ने सबसे पहले नलहड़ और पल्ला क्षेत्र में पहुंचकर लगभग 5 एकड़ की एक अनधिकृत कॉलोनी में मिट्टी की सड़कें, डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क, दीवारें और अवैध भवनों को तोड़ा. इसके अलावा, 1 एकड़ में बन रही एक और अनधिकृत कॉलोनी की मिट्टी की सड़कें ध्वस्त की गईं. नूंह शहर के तावडू रोड पर मारिया मंजिल स्कूल के पास 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में मिट्टी की सड़कें और डीपीसी को भी नष्ट किया गया.