गोंडा:परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा टोला मोहल्ले में चुनावी रंजिश में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सपा कार्यकर्ता की हत्या में शामिल रोहित सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी रोहित के पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.
जानकारी के मुताबिक, परसपुर थाना क्षेत्र के राजा टोला मोहल्ले में 19 जुलाई को सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में भाजपा सभासद उदयभान उर्फ लल्लन सिंह समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. ओमप्रकाश की पत्नी नीलम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. एसपी विनीत जायसाल के निर्देशन में गठित टीम ने घटना के दो दिन बाद उदयभान सिंह के लड़के चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.
दिनदहाड़े सपा नेता की हत्या मामला; मुख्या आरोपी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, दूसरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - Gonda SP Leader Murdered - GONDA SP LEADER MURDERED
यूपी के गोंडा में कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी नेता की हत्या मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाया तो दूसरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
![दिनदहाड़े सपा नेता की हत्या मामला; मुख्या आरोपी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, दूसरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - Gonda SP Leader Murdered हत्यारोपी के घर पर चला बुलडोजर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2024/1200-675-22030951-thumbnail-16x9-gonda.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 23, 2024, 8:57 PM IST
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 22 जुलाई की देर रात पुलिस ने एक और हत्यारोपी रोहित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. जवाबी कार्रवाई में रोहित के पैर में गोली लगी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया इस. उदयभान सिंह और दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसके अलावा मुख्य आरोपी उदयभान उर्फ लल्लन के घर की बाउंड्री वॉल को भी पुलिस ने ढहा दिया है.
इसे भी पढ़ें-आत्मदाह की कोशिश के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, हत्यारोपी की जमीन पर चला बुलडोजर