धमतरी: धमतरी नगर निगम ने अवैध कब्जे पर शुक्रवार को बुलडोजर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि शहर के सोरिद वार्ड में निजी स्कूल ने सरकारी जमीन कर कब्जा कर रखा था. करीब ढाई हजार वर्ग फीट जमीन पर कमरे बना कर इस जमीन का उपयोग किया जा रहा था. निगम की तरफ से स्कूल संचालकों को कई बार नोटिस भी दिया गया था, लेकिन स्कूल की तरफ से जमीन खाली नहीं की जा रही थी. आखिर में निगम ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की है.
निगम ने की बुलडोजर कार्रवाई: दरअसल, धमतरी के सोरिद वार्ड में निजी स्कूलों की ओर से किए गए अतिक्रमण मामले में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई. इस दौरान निगम का अमला मौजूद रहा. इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने कहा, "सामान हटाने का समय नहीं दिया गया. धीरे-धीरे सामान को शिफ्ट किया जाएगा. बुलडोजर कार्रवाई से हमें काफी नुकसान हुआ है. इससे पहले दो माह पहले निगम कर्मचारी आए थे, उनसे समय मांगा गया था. हालांकि आज सुबह निगम ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी."