उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर की 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर; अतिक्रमण की जद में था धार्मिक स्थल - BULLDOZER ACTION ON FATEHPUR MASJID

Fatehpur Masjid Demolished: प्रशासन ने 24 सितंबर 2024 को खुद ही अतिक्रमण हटाने का दिया था नोटिस, एक महीने की दी गई थी मोहलत.

Etv Bharat
फतेहपुर की 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:33 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में हाईवे चौड़ीकरण योजना में अतिक्रमण की जद में आए ललौली कस्बे के सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद के पीछे का हिस्से पर मंगलवार की सुबह प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण की जद में आया हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई के समय पीएसी समेत भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा.

बता दें कि नूरी जामा मस्जिद के अतिक्रमण की जद में आने पर मस्जिद कमेटी को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 24 सितंबर 2024 को नोटिस दिया था. जिस पर मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने का समय मांगा था. इस सर्वे में 133 मकान व दुकानें भी अतिक्रमण की जद में आई थी.

फतेहपुर में अतिक्रमण की जद में आई नूरी जामा मस्जिद पर हुई बुलडोजर कार्रवाई. (Video Credit; ETV Bharat)

एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद मंगलवार को एडीएम और एएसपी की मौजूदगी में सुबह बुलडोजर से मस्जिद का पिछला हिस्सा ढहा दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और आरएएफ की टीम पुलिस बल के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही.

एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था कायम है. अतिक्रमण की जद में आई मस्जिद का पिछला हिस्सा तोड़ा जा रहा है. वहीं नूरी जामा मस्जिद कमेटी के सचिव सैय्यद नूरी ने बताया कि नोटिस के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की गई थी, जिसमें 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है. लेकिन, उसके पहले ही मस्जिद तोड़ दी गई, जो कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.

बता दें कि बांदा-हमीरपुर हाईवे चौड़ीकरण योजना के तहत नूरी मस्जिद उसकी जद में आ रहा था. पीडब्ल्यूडी की तरफ से एक महीने पहले 150 वर्ग फीट खंड को हटाने का नोटिस दिया गया था. जिसके बाद मस्जिद कमिटी हाईकोर्ट पहुंची थी. मामले में 6 दिसंबर को सुनवाई होनी थी. लेकिन, हाईकोर्ट ने सुनवाई टालते हुए 13 दिसंबर की तारीख दे दी थी. पीडब्ल्यूडी को हाईकोर्ट की तरफ से कोई स्थगन आदेश न मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंःविहिप के कार्यक्रम में गए हाईकोर्ट के जज के बयान पर बवाल; ओवैसी, कांग्रेस और चंद्रशेखर ने न्यायपालिका पर उठाया सवाल

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details