प्रयागराज: प्रयागराज में माफिया और भूमाफिया के खिलाफ एक बार फिर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की कार्रवाई में तेजी आई है. पीडीए की टीम ने बुधवार को माफिया और उसके गैंग से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसके तहत पीडीए की टीम ने 75 बीघे जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. साथ अवैध रूप से बनाए गए एक पुल को भी ढहा दिया.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को जोन 2 के पांच अलग-अलग स्थानों पर की जा रही करीब 70 बीघे की प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया. अभियान के दौरान अवैध प्लॉटिंग के लिए बनायी गयी छोटी बड़ी बाउंड्रीवाल को जमींदोज किया गया. टीम ने असदुल्लापुर, देवघाट गांव, डीएफसी रेलवे लाइन के आसपास के साथ ही देवघाट गांव और दामुपुर के बीच ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए पुल को भी तोड़ दिया.
कार्रवाई के दौरान अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार इमरान के साथ ही खालिद जफर द्वारा की गयी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया. साथ ही कविता अग्रवाल के नाम से देवघाट इलाके में ही 6 बीघे के करीब जमीन पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग पर अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया.