उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में गरजा बुलडोजर: माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर हुई कार्रवाई - Bulldozer Action in Prayagraj - BULLDOZER ACTION IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Bulldozer Action in Prayagraj) ने एक बार फिर से माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को माफिया और उसके गैंग से जुड़े लोगों की कई संपत्तियों पर कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 4:10 PM IST

प्रयागराज में गरजा बुलडोजर .

प्रयागराज: प्रयागराज में माफिया और भूमाफिया के खिलाफ एक बार फिर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की कार्रवाई में तेजी आई है. पीडीए की टीम ने बुधवार को माफिया और उसके गैंग से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसके तहत पीडीए की टीम ने 75 बीघे जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. साथ अवैध रूप से बनाए गए एक पुल को भी ढहा दिया.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को जोन 2 के पांच अलग-अलग स्थानों पर की जा रही करीब 70 बीघे की प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया. अभियान के दौरान अवैध प्लॉटिंग के लिए बनायी गयी छोटी बड़ी बाउंड्रीवाल को जमींदोज किया गया. टीम ने असदुल्लापुर, देवघाट गांव, डीएफसी रेलवे लाइन के आसपास के साथ ही देवघाट गांव और दामुपुर के बीच ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए पुल को भी तोड़ दिया.

कार्रवाई के दौरान अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार इमरान के साथ ही खालिद जफर द्वारा की गयी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया. साथ ही कविता अग्रवाल के नाम से देवघाट इलाके में ही 6 बीघे के करीब जमीन पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग पर अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि अपनी मेहनत से इकट्ठा की गई गाढ़ी कमाई से जमीन खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें. यह जरूर सुनिश्चित करें कि जिस जमीन को खरीदने जा रहे हैं उसको विकसित किसने किया है. वहां का लेआउट प्लान पीडीए से पास है अथवा नहीं. मौके पर सड़क, बिजली, पानी का इंतजाम सरकार की ओर से किया गया है या नहीं. इन सभी बातों की जानकारी लेने के बाद संपत्ति खरीदें.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कराया Shopping Complex, व्यावसायिक निर्माण पर हुई यह कार्रवाई

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवैध प्लाॅटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर, पारा व काकोरी में अवैध निर्माण सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details