लखनऊ : एलडीए अगले एक सप्ताह के बाद कुकरैल रिवरफ्रंट निर्माण को लेकर अकबरनगर की बस्ती को ध्वस्त करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लखनऊ में चुनाव जीतने के बाद अब कार्रवाई शुरू की है.
अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए हैं. गुरुवार से एलडीए इन विस्थापितों को आवंटन सूचना पत्र वितरित करेगा. इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में रहने वाले अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिकाओं/विशेष अनुज्ञा याचिकाओं में न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा विस्थापन के लिए पात्र व्यक्तियों को बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 928 पात्र व्यक्तियों के आवंटन सूचना पत्र तैयार कर लिए गए हैं, पत्र वितरित करने की कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जोन-5 के अधिशासी अभियंता राजकुमार व जोन-6 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, सुपरवाइजर, मेट व अनुचर की टीम गठित की गई है. टीम अकबर नगर में जाकर पात्र व्यक्तियों को आवंटन पत्र देगी. अगर कोई व्यक्ति मौके पर नहीं मिलता है तो आवंटन पत्र उसके भवन पर चस्पा किया जाएगा. इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए उप सचिव माधवेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.