लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के इंजीनियरों पर आए दिन अवैध निर्माण के एवज में घूसखोरी के आरोप लगते रहते हैं. इस बीच एलडीए की न्यू बिल्डिंग के चौथे तल पर कथित तौर पर वसूली की रकम वापस करने को लेकर एक बिल्डर अभिषेक व जेई रविप्रकाश के बीच घमासान देखने को मिला. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के आधार पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने जांच भी शुरू की है. दूसरी ओर रवि प्रकाश यादव का कहना है कि वह इस मामले में पूरी तरह से पाक-साफ हैं और उन्होंने कोई भी घूस नहीं ली है.
वीडियो में दिखता है कि विवाद के दौरान चौथे तल पर भीड़ जुटी है. बिल्डर ने बताया कि बालागंज स्थित पारस लॉन के बगल में कंचनलता वर्मा के नाम से एक प्रापर्टी है. जिसपर वो ग्राउंड फ्लोर व्यावसायिक व प्रथम तल आवासीय बना रहे हैं. निर्माण 2018 में शुरू हुआ था, 2023 में बिल्डिंग सील कर दी गई. आरोप है कि निर्माण कार्य कराने के एवज में जेई रविप्रकाश ने उससे लाखों रुपए वसूले. रुपए लेने के बाद जेई ने नयी फाइल बनाकर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित करवा दिए. मामला पूर्व में कमिश्नर कोर्ट से खारिज हो चुका है. इसी वजह से बिल्डर व उसके संग आए कई लोग जेई पर चार लाख रुपये वापस करने के लिए कहने लगे.