मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दिग्गजों के साथ हाशिए पर पड़े नेताओं को भी मौका

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. मोहन यादव, शिवराज, सिंधिया और नरोत्तम सहित 40 नाम हैं.

MP BJP STAR CAMPAIGNER LIST
बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

भोपाल: बुधनी और विजयपुर सीट पर होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की इस सूची में सीएम डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत दिल्ली से मध्य प्रदेश तक के 40 दिग्गज नेताओं के नाम हैं. पार्टी में फिलहाल साइड लाइन चल रहे डॉ नरोत्तम मिश्रा से लेकर कद्दावर नेता गोपाल भार्गव को भी इस सूची में जगह मिली है.

विजयपुर बुधनी में जमीन पर उतरेंगे बीजेपी के ये सितारे

विजयपुर बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी ने 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर सीएम डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक के नाम हैं. इनके अलावा शिवप्रकाश सत्यनाराण जटिया, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह, सतीश उपाध्याय से लेकर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा और कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल का भी नाम है.

बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ETV Bharat)

हाशिए पर पड़े इन नेताओं को भी जगह

फिलहाल मध्य प्रदेश बीजेपी में हाशिए पर पड़े नेताओं को भी इस जगह दी गई है. इसमें सबसे पहला नाम डॉ नरोत्तम मिश्रा का है. उनके अलावा गोपाल भार्गव, जयभान सिंह पवैया, नरेन्द्र बिरथरे को भी मौका दिया गया है.

बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट में कई दिग्गज (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

पोस्टर से गायब हुए मोहन यादव और वीडी शर्मा के फोटो? बुधनी में पोस्टर वॉर

बुधनी में आखिरी वक्त कटा शिवराज के बेटे कार्तिकेय का टिकट, डबडबाई आंखों से बताया दर्द

ये हैं स्टार प्रचारकों के सूची

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर सीएम डॉ मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, शिवप्रकाश वीरेन्द्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ सत्यनारायण जटिया, महेन्द्र सिंह सतीश उपाध्याय, जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, अजय जामवाल, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, डॉ कुंवर विजय शाह, फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, गोपाल भार्गव, हितानंद, करण सिंह वर्मा एंदल सिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, निर्मला भूरिया, लाल सिंह आर्य, कष्णा गौर, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भारत सिंह कुशवाहा, शिव मंगल सिंह तोमर, रनवीर सिंह रावत, सुमेर सिंह सोलंकी, रामपाल सिंह, नरेन्द्र बिरथरे, सीताराम आदिवासी, निर्मला बारेला, विजय दुबे और श्रीकांत देव सिंह के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details