भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी उप चुनाव में मोर्चा संभाले हुए हैं. आक्रामक प्रचार में जुटे कार्तिकेय ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "जब 10 साल आदरणीय दिग्विजय सिंह जी की सरकार थी, तब कांग्रेस का ही विधायक था. बुधनी में 10 साल में एक नलका नहीं लगा पाए."
कार्तिकेय के निशाने पर कौन, बोले आए हवा महल बनाने
कार्तिकेय ने बुधनी जनसभा का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. जिसमें वे कह रहे हैं कि, "जब 10 साल दिग्विजय सिंह की सरकार थी, तब कांग्रेस का विधायक था, चाहते तो तब भी कई काम कर सकते थे. लेकिन अपने जमाने में एक नलका नहीं लगा पाए. एक टूटी ईंट नहीं लगा पाए और अब बड़े आए हवा महल बनाने कांग्रेस के ये साथी. जरा सोचने का तो प्रयास करें, आखिर क्या दिया कांग्रेस ने 10 साल के उस शासन काल में आप सभी को."
कार्तिकेय सिंह चौहान ने जीतू पटवारी पर किया पलटवार (ETV Bharat) बेटे ने दिया पिता पर हुए हमला का जवाब
असल में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों बुधनी चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था और कहा था कि, 20 साल में शिवराज बुधनी के लिए बीस काम भी कर पाएं हों तो गिना दें. अब कार्तिकेय सिंह चौहान ने उसी बयान पर पलटवार किया है.
शिवराज के बेटे ने दिया पिता पर हुए सियासी हमले का जवाब (ETV Bharat) 2023 के चुनाव से एक्टिव हैं कार्तिकेय
बुधनी में 2023 के विधानसभा चुनाव से कार्तिकेय एक्टिव हैं. उस दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान केवल नामांकन के लिए बुधनी आए थे, उसके बाद उन्होंने रुख नहीं किया. पूरा चुनाव शिवराज सिंह चौहान की गैरमौजूदगी में कार्तिकेय ने ही संभाला था. हालांकि वे 2018 के चुनाव से ही सक्रिय हो गए थे. लेकिन इस बार बुधनी चुनाव में कार्तिकेय के तेवर अलग ही दिखाई दे रहे हैं.
दावेदारों की सूची में था सबसे मजबूत नाम
बुधनी सीट के दावेदारों की सूची में कार्तिकेय सिंह चौहान का भी नाम था, जो सबसे मजबूत माना जा रहा था. हालांकि कार्तिकेय सिंह चौहान ने रमाकांत भार्गव का नाम घोषित होने के बाद कहा था कि, उनके पिता शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री हैं. इसलिए उनका उम्मीदवार होना शोभा नहीं देता. कार्तिकेय इस बार पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.