तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव 2024 का आगाज गया:अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया के कालचक्र मैदानमें शुक्रवार 19 जनवरी को बौद्ध महोत्सव-2024 का उद्घाटन किया गया. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया.
गया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष प्रार्थना कीः इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विशेष प्रार्थना की गई. इस मौके पर 'तथागत' नामक स्मारिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देश-विदेश के बौद्ध धर्मगुरु, भिक्षु व गणमान्य लोग सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. देश-विदेश के नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
मो. इसराइल मंसूरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री "आज से तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कहीं किसी को परेशानी ना हो, इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं."- मो. इसराइल मंसूरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
पर्यटन के क्षेत्र में बोधगया का हो रहा विकासः मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि मेला में बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयासरत है कि यहां जो भी श्रद्धालु आएं, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बोधगया का लगातार विकास हो रहा है.
बौद्ध महोत्सव में शामिल लोग ये रहे उपस्थितः इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुजय कुमार यादव, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, डीडीसी विनोद दुहन, मेयर गणेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंःबोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, कालचक्र मैदान में देंगे प्रवचन, प्राचीन तिब्बत मंदिर में करेंगे प्रवास