नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने यूट्यूबर और कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुके एक युवक को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी थी. आरोपी को अयोध्या से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आर्यन है, जिसने तमिलनाडु के कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पास है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
साउथ ईस्ट डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 23 और 24 जून की दरमियानी रात एक कैब ड्राइवर को गोली मार कर उसके साथ लूटपाट की गई थी. जिसकी सूचना अमर कॉलोनी थाने के श्रीनिवासपुरी चौकी इलाके से मिली थी. जिस के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित कैब ड्राइवर कुलभूषण शर्मा के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी ने कैब को द्वारका मोड़ से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए बुक किया था इसी दौरान उसने श्रीनिवास पुरी स्थित पेट्रोल पंप के पास कैब चालक को गोली मार दी और फरार हो गया था.