लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने दोनों ही पार्टियों पर संसद के अंदर और बाहर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया कि आपदाओं के कारण देश भर में हो रही जानमाल की भारी हानि पर भी खासकर भाजपा और कांग्रेस जनहित और देश हित को ताक पर रखे हुए हैं. जिस प्रकार से संसद के भीतर और बाहर राजनीति की जा रही है और इसमें भी एक दूसरे को गलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं. यह अनुचित है, दुखद व चिंतनीय है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश की चिंता, ब्लेम गेम के बजाय जलवायु पर्यावरण की अनदेखी करके जन सुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है. जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, लेकिन अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीके से काम करने की जरूरत है.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती संसद में चल रही कार्रवाई को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ ही विपक्ष के रूप में कांग्रेस को घेर रही हैं. हर मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी मुखिया की प्रतिक्रिया आ रही है. अपने मतदाताओं को साधने के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए लगातार बीएसपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट जारी हैं.
ये भी पढ़ेंःआरक्षण पर मायवती बोलीं- पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बीजेपी और कांग्रेस का रवैया कभी सुधारवादी नहीं रहा