लखनऊ:संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से देश भर में उबाल है. खासकर विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और बसपा अमित शाह से अपने बयान पर माफी मांगने की जिद पर खड़े हैं. पार्टियों की तरफ से विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है. कांग्रेस जहां आज पूरे देश में अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कल प्रदेश भर में प्रदर्शन का एलान किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर हो रही राजनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को बहुजनों के मुद्दे पर मुंह में राम बगल में छूरी जैसा व्यवहार बताया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं. साबित है कि कांग्रेस व भाजपा में कोई इनका सच्चा हितैषी नहीं सबकी नीयत, नीति में खोट है. परभणी घटना को लेकर कांग्रेसी नेता का आज दौरा घड़ियाली आंसू, क्योंकि बाबा साहेब के जीते जी व उनके देहान्त के बाद भी कांग्रेस का उनके व उनके अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति रवैया हमेशा जातिवादी व तिरस्कारी रहा है.