झालावाड़. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरस्वती वंदना नहीं करने के मामले में बारां जिले में कार्यरत शिक्षिका हेमलता बैरवा का निलंबन किया है. इसे लेकर जिले की बहुजन समाजवादी पार्टी व उसके कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. इसी मामले को लेकर बुधवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करने की मांग की तथा शिक्षिका की बहाली को लेकर एडीएम सत्यनारायण आमेठा को ज्ञापन सौंपा. बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री द्वेषतापूर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं. जिनके द्वारा एक स्कूल की शिक्षिका को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसने सरस्वती वंदना नहीं की.