राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरस्वती वंदना नहीं करने वाली शिक्षिका के निलंबन से नाराज बीएसपी ने की शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग - बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन किया

सरस्वती वंदना नहीं करने वाली शिक्षिका को निलंबित करने के मामले में बीएसपी ने विरोध प्रदर्शन किया है. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करने की मांग की है.

demand sacking education minister
शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 5:03 PM IST

झालावाड़. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरस्वती वंदना नहीं करने के मामले में बारां जिले में कार्यरत शिक्षिका हेमलता बैरवा का निलंबन किया है. इसे लेकर जिले की बहुजन समाजवादी पार्टी व उसके कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. इसी मामले को लेकर बुधवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करने की मांग की तथा शिक्षिका की बहाली को लेकर एडीएम सत्यनारायण आमेठा को ज्ञापन सौंपा. बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री द्वेषतापूर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं. जिनके द्वारा एक स्कूल की शिक्षिका को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उसने सरस्वती वंदना नहीं की.

पढ़ें:शिक्षिका बोली- सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान ? तस्वीर नहीं लगाऊंगी, यहां जानिए पूरा मामला

शिक्षा के मंदिरों में धार्मिक नियमों को बढ़ाने के लिए शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार और निलंबन शिक्षा मंत्री की संकीर्ण मानसिकता को इंगित करता है. ऐसे में मदन दिलावर को शिक्षा मंत्री से हटाया जाए और शिक्षिका हेमलता बैरवा को अतिशीघ्र बहाल किया जाए. गौरतलब है कि बारां जिले की सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका को सरस्वती वंदना के विरोध करने के चलते निलंबन कर दिया था. इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विरोध में उतर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details