हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड मामला: अंबाला STF से मुठभेड़ में 2 शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली - ENCOUNTER IN AMBALA

मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अपराधियों की गोली से मारे गये बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Crime In Ambala
अंबाला एसटीएफ की मुठभेड़ में 2 शूटर गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 7:39 PM IST

अंबालाःहरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार एसटीएफ और शूटरों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी है. घायल शूटर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल अंबाला में भर्ती कराया गया है. बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में दोनों शूटर्स की पुलिस तलाश कर रही थी. ये गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

शिवम के पैर में लगी 2 गोलीःमिली जानकारी के अनुसार, शूटर शिव और गगन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों शूटर बाइक पर सवार थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नारायणगढ़ के पास घेराबंदी तो तो शूटर्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में 2 गोली शिवम के पैर में लग गई. पहले भी पुलिस और शूटरों के बीच दो बार मुठभेड़ हो चुकी है, एक बार मुठभेड़ में एक शूटर मारा भी गया था.

क्या है मामलाः24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास इनोवा कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. कार में चुन्नू और गूगल पंडित भी साथ थे. इसी दौरान बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में बसपा नेता हरबिलास को पांच गोलियां लग गई और उनकी मौत हो गई.

2 आरोपी पुलिस रिमांड परःहादसे के बाद 30 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में शामिल 2 आरोपी राजन और अभिषेक उर्फ मंगू को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी. कोर्ट में पेशी के बाद 17 फरवरी तक दोनों पुलिस रिमांड पर है. बता दें कि 29 जनवरी को एसटीएफ अंबाला और करनाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बसपा नेता हरबिलास मर्डर केस के आरोपी को सागर को एनकाउंटर में मार गिराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details