लातेहार: अपने बेबाक अंदाज और व्यवहार को लेकर चर्चित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और चतरा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद नागमणि ने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की है. नागमणि वर्तमान में चतरा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.
दरअसल पूर्व मंत्री और बसपा प्रत्याशी नागमणि पत्रकारों से बातचीत करते हुए 20 साल पहले किए गए अपने कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. बातचीत के दौरान ही उन्होंने उत्साहित होते हुए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से आते हैं. जबकि ब्राह्मण समाज मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी के वोटर होते हैं. यादव समाज किसी भी सूरत में ब्राह्मण समाज से आने वाले केंद्र त्रिपाठी को वोट नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि इस बार वे लोग ना कांग्रेस को वोट करेंगे और न बीजेपी को. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने एक स्वर से नागमणि को वोट करने का निर्णय लिया है.
भाजपा प्रत्याशी पर किया जातिगत टिप्पणी
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की कम्युनिटी पर कोई विश्वास नहीं करता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि स्वर्ण समाज का वोट 1 लाख है, जबकि मुस्लिम, ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज का वोट 15 लाख है. यहां कुल मिलाकर लड़ाई 90% और 10% के बीच है.
पांच मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव, स्थानीय लोगों का अधिकार लूटने वालों को लाठी से मारकर भगाएंगे