दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BSP ने दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट - BSP CANDIDATE LIST DELHI ELECTION

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तीन दिन पहले जारी हो चुकी है 40 स्टार प्रचारकों की सूची

BSP ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
BSP ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 3:48 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 5:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली चुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी ने 69 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने सूची जारी करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश और स्वीकृति के बाद सभी सीटों के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सूची जारी की गई है. बसपा दिल्ली की सभी 69 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. बसपा ने अपनी सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

बता दें बसपा ने तीन दिन पहले 40 स्टार प्रचारकों की सूची को साझा करते हुए बसपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी पूरा समय देंगे. साथ ही अन्य सभी स्टार प्रचारक भी अपना पूरा समय दिल्ली चुनाव में देकर पार्टी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएंगे. हमारे संभावित प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय हो गए हैं.

BSP ने दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी (33)
BSP ने दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी (3)

स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम:बसपा द्वारा जारी की गई दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बसपा प्रमुख मायावती के बाद उनके भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का नाम दूसरे नंबर पर है. वहीं, तीसरे नंबर पर दिल्ली बसपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है. हालांकि, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता रहे सतीश चंद्र मिश्रा का नाम इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.

BSP ने दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी (W)
BSP ने दिल्ली की 69 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी (E)

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दिल्ली को विधानसभा चुनाव के लिए पांच जोन में बांटा गया है. सभी 5 जोन के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. सभी जोन प्रभारी अपने अपने जोन की सीटों पर ध्यान देंगे.

  1. BSP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम
  2. दिल्ली में अकेले लड़ेगी BSP, मायावती ने कहा- 'हमारी तैयारी पूरी, पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी'
  3. दिल्ली चुनाव में साधु यादव की एंट्री, कहा- केजरीवाल को हटाएंगे; 22 सीटों पर करेंगे इस पार्टी के लिए प्रचार
Last Updated : Jan 17, 2025, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details