भिलाई:भिलाई में बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.जिसके तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. भिलाई में रन फॉर बॉर्डर मैन मिनी मैराथन दौड़ में शहर के अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए खिलाड़ियों ने शिरकत की.
चार वर्गों में दौड़ का आयोजन :चार कैटेगरी में हुई इस दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में 12 साल के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने अपनी सहभागिता निभाई. मैराथन के विजेताओं को मेडल सहित नकद पुरस्कार भी दिए गए. इस अवसर पर बीएसएफ छत्तीसगढ़ के आईजी आनंद प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए. उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर इस तरह का आयोजन करता है.
बीएसएफ स्थापना दिवस 2024 (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
रन फॉर बॉर्डर मिनी मैराथन का आयोजन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
DIG बीएसएफ रमेश कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल का उदय दिवस 1 दिसंबर को हुआ था. इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज बीएसएफ रन का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स और बीएसएफ के लोगों के साथ ही आम लोग शामिल हुए. तीन कैटेगरी रखी गई. जिसमें जीतने वालों को इनाम दिया जाएगा.
दौड़ना ना सिर्फ फिजिकल फिटनेस के लिए जरूरी है बल्कि इससे एक टीम भावना पैदा होती है. इस तरह के कार्यक्रम से बीएसएफ और आम जनता का पब्लिक के साथ अच्छा संबंध रहे और लोगों को फिजिकल फिटनेस का संदेश दिया सके- रमेश कुमार,DIG बीएसएफ
कई जिलों के खिलाड़ियों ने की शिरकत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
DIG रमेश कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बीएसएफ ने रन फॉर बॉर्डर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस आयोजन में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 5 किलोमीटर मैराथन में हर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया.