अजमेर. शहर के दाता नगर क्षेत्र में विवाहिता और दो मासूम बच्चों को यातनाएं देने का मामला सामने आया है. यातनाएं देने वाला कोई और नहीं, बल्कि विवाहिता का पति और दो मासूम बच्चों का पिता ही है, जो अपने मासूमों को मवेशियों की तरह गले से बांधकर लटका देता था. वहीं, रोने पर उनके साथ मारपीट करता और शरीर को जला देता था. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की. यहां तक कि उसके शरीर को भी जगह-जगह से जला रखा है.
क्षेत्र की पार्षद और लोगों ने आरोपी के घर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. आरोपी सेवा सिंह मौके से फरार हो गया. वहीं, पीड़िता और उसके दोनों मासूम बच्चों को पड़ाव स्थित अपना घर संस्था में रखा गया है. अजमेर नगर निगम के वार्ड 45 की कांग्रेस पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाता नगर में एक विवाहिता और उसके दो बच्चों के साथ आए दिन मारपीट कर और यातनाएं दी जा रही है.
क्षेत्र के लोगों के साथ वह पीड़िता के घर पहुंची. घर के भीतर का नजारा देखकर रूह कांप गई. घर में दोनों मासूम बच्चों को पशुओं की तरह गले में रस्सी बांधकर लटकाया रखा गया था. मासूम बच्चों की मां घर में बेहोश पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मदद से दोनों मासूमों और उनकी मां को अजमेर के जीएलएन अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. शरीर पर पड़े हुए इन निशान को देखकर लगता है कि पीड़िता के साथ लंबे समय से उसका पति मारपीट करता आया है. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट के आसपास भी चोट के निशान है. यह मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र का है.