राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैवानियत की हदें पार : मासूम बच्चों और पत्नी को देता था यातनाएं, सामने आई खौफनाक कहानी - मासूम बच्चों के साथ मारपीट

अजमेर के दाता नगर क्षेत्र में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. आरोपी अपनी पत्नी और अपने दो मासूम बच्चों को जानवरों की तरह पीटता आया है. कांग्रेस पार्षद ने उसकी पत्नी और बच्चों को अपना घर संस्था में भिजवाया है, साथ ही आरोपी पति पर कार्रवाई की बात कही है.

brutality father beats his wife and sons
हैवान पिता की बेरहमी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 12:46 PM IST

अजमेर. शहर के दाता नगर क्षेत्र में विवाहिता और दो मासूम बच्चों को यातनाएं देने का मामला सामने आया है. यातनाएं देने वाला कोई और नहीं, बल्कि विवाहिता का पति और दो मासूम बच्चों का पिता ही है, जो अपने मासूमों को मवेशियों की तरह गले से बांधकर लटका देता था. वहीं, रोने पर उनके साथ मारपीट करता और शरीर को जला देता था. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की. यहां तक कि उसके शरीर को भी जगह-जगह से जला रखा है.

क्षेत्र की पार्षद और लोगों ने आरोपी के घर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. आरोपी सेवा सिंह मौके से फरार हो गया. वहीं, पीड़िता और उसके दोनों मासूम बच्चों को पड़ाव स्थित अपना घर संस्था में रखा गया है. अजमेर नगर निगम के वार्ड 45 की कांग्रेस पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाता नगर में एक विवाहिता और उसके दो बच्चों के साथ आए दिन मारपीट कर और यातनाएं दी जा रही है.

क्षेत्र के लोगों के साथ वह पीड़िता के घर पहुंची. घर के भीतर का नजारा देखकर रूह कांप गई. घर में दोनों मासूम बच्चों को पशुओं की तरह गले में रस्सी बांधकर लटकाया रखा गया था. मासूम बच्चों की मां घर में बेहोश पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मदद से दोनों मासूमों और उनकी मां को अजमेर के जीएलएन अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. शरीर पर पड़े हुए इन निशान को देखकर लगता है कि पीड़िता के साथ लंबे समय से उसका पति मारपीट करता आया है. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट के आसपास भी चोट के निशान है. यह मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें :Bihar Crime: शराब के नशे में हैवान बना पिता, गुस्से में 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला

पत्नी को देता था नशे की दवा : वार्ड पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि घर में 6 माह और ढाई साल के मासूम के शरीर पर भी चोट और जलने के कई निशान है. पीड़िता का विवाह 7 साल पहले हुआ था. शादी के बाद से ही उसका पति सेवा सिंह रावत उसको और बच्चों को मारता-पीटता था. आरोपी पति ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रखी थी. इस कारण कभी भी वह उसका विरोध नहीं कर पाई. फरार होने से पहले भी वह तीनों को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की धमकी देकर गया था. पार्षद टांक ने बताया कि पीड़िता ने उन्हें बताया कि बीते गुरुवार को आरोपी पति ने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मारपीट की थी. बेरहमी से छह माह के मासूम को उसने दीवार पर पटका था. इस दौरान मासूम बच्ची बच गई. आरोपी पति ने पत्नी के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की थी. पत्नी को नशे की दवा भी देता था, जिस कारण वह बदहवास रहती थी.

पार्षद हितेश्वरी टांक ने बताया कि आरोपी पति सेवा सिंह पुष्कर के निकट होकरा गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

थाना प्रभारी ने कही ये बात :क्रिश्चियन थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत देने की बात कही है. शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता ने शनिवार को शिकायत देने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details