मेरठ : जिले में तीन वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया. अज्ञात लोगों ने मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विपिन ताडा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, दरअसल, पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है. गाजियाबाद की रहने वाली मासूम अपने परिवार के साथ मामा की शादी में शामिल होने के लिए आई थी. मासूम के पिता ने बताया कि चाकू से गोदकर बेटी की हत्या कर शव को फेंका गया है. मासूम का शव निर्वस्त्र अवस्था में शमशान घाट में मिला है. मासूम के सिर के बाल नोचे गए हैं, जबकि शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मामले में गांव के ही दो-तीन युवकों को शक के आधार पर पकड़ा है.
पिता ने बताया कि बच्ची अपने भाई के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी. वह टॉयलेट के लिए गए थे और उनकी पत्नी फेरे के वक्त दुल्हन के पास थी. इसी दौरान जब वह वापस लौटे तो उनकी बच्ची चारपाई पर नहीं मिली, जबकि बेटा चारपाई पर लेटा हुआ मोबाइल चला रहा था. इस दौरान आस-पास में सभी ने खोजबीन की. कई लोगों ने यह बताया कि मासूम के चीखने की आवाज तो आई थी, लेकिन किसी ने तब ज्यादा सोचा नहीं कि वह आवाज क्यों और किसकी है. गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ है.