पुलिस ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dudu) जयपुर. जिले के रेनवाल थाना इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस को चकमा देकर तीन लोग भाग निकले. गिरफ्तार युवक अपनी बहन के घर पर रखे 1 करोड़ 47 लाख रुपये चोरी कर भाग रहा था.
रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाटूश्याम जी निवासी परिवादी बंसीलाल ने खाटूश्याम जी पुलिस थाने में अपने साले सहित अन्य लोगों के खिलाफ घर से नकदी चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था. गश्त के दौरान पुलिस ने उसे रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन लोग मौका पाकर फरार हो गए.
पढ़ें :कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, मिठडी थाना नावां निवासी महेंद्र कुमार अपनी बहन के घर खाटूश्याम जी गया, जहां किसी के नहीं होने पर अपने तीन साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर में रखे 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपये लेकर फरार हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि सुरेंद कुमार ने बताया कि खाटूश्याम जी से रुपये चोरी कर युवक कुचामन लेकर जा रहे थे.
इस दौरान रेनवाल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अनाज की बोरियों में छिपा रखे 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपये जप्त कर लिए. वहीं, पुलिस ने नोटों की गिनती के लिए रेनवाल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर नोटों की गिनती करवाई. खाटूश्याम जी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. फिलहाल, रेनवाल और खाटूश्याम जी पुलिस गिरफ्तार युवक से बड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश में है.
जमीन बिक्री की बताई जा रही राशि : बहन के घर पर डाका डालकर 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 लेकर भागने वाले भाई महेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक के जीजा बंसीलाल ने बताया कि उन्होंने खाटूश्याम जी में एक साल पहले अपनी जमीन बेची थी. ऐसे में अन्य जमीन खरीदने के लिए घर पर रुपये रखे थे. साले को घर पर रुपये होने का पता था. वह अपने तीन साथियों के साथ घर में रखे 1 करोड़ 47 लाख 41 हजार 600 रुपये लेकर फरार हो गया था, लेकिन बीच रास्ते में रेनवाल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है.