उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े भाई के हाथ-पैर बांध चाकू से छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट, घर पर ताला डाल परिवार संग फरार, ढाबे से गिरफ्तार - raebareli crime news

रायबरेली में भाई ने चाकू से गोदकर भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ोे्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 6:50 AM IST

रायबरेली: पारिवारिक विवाद में एक भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी. मिल एरिया थाना क्षेत्र में अमावां के स्थानीय चौराहे पर पारवारिक रंजिश में छोटे भाई ने परिवार के साथ मिलकर बड़े भाई को चाकू से हत्या कर दी. इसके बाद वह परिवार समेत फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई को परिवार के साथ भागते देख पड़ोसियों को शंका हुई ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए ग्रामीणों ने मृत अवस्था में मिले भाई को देखा तो लोगों के होश उड़ गए. सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. दूसरी तरफ हत्यारे भाई को परिवार समेत एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.


घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थानीय चौराहे पर देर शाम की है, जहां निवासी संत प्रसाद के तीनों बेटे बब्बू प्रमोद व प्रदीप परिवार समेत चंडीगढ़ में रहते हैं. संत प्रसाद भी चंडीगढ़ में ही रहता था. बीती 3 मार्च को अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए प्रमोद (42) व प्रदीप अपनी पत्नी कमलेश व प्रिंस के साथ गांव आए थे. शुक्रवार रात प्रमोद को वापस चंडीगढ़ जाना था. शाम करीब 7:30 बजे प्रदीप ने अपनी पत्नी कमलेश व बेटे प्रिंस के साथ मिलकर प्रमोद (42) घर के पीछे के कमरे में हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा व टेप लगाकर चाकू से गोदकर मार डाला. इसके बाद घर पर ताला डालकर आरोपी भाई भाग निकला.

जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्हें शक हुआ. पड़ोसियों ने ताला तोड़कर देखा तो प्रमोद का शव कमरे में बंद मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी प्रदीप को परिवार के साथ ढाबे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details