राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट से लौट रही विधवा को देवर ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला - Shoots Widow In Dholpur - SHOOTS WIDOW IN DHOLPUR

Shoots Widow In Dholpur, राजस्थान के धौलपुर में एक विधवा को उसके देवर ने गोली मार दी. गोली महिला के हाथ में लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Shoots Widow In Dholpur
विधवा को देवर ने मारी गोली (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 10:57 PM IST

हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर.आगरा कोर्ट में पेशी के बाद वापस घर लौट रही विधवा को देवर और उसके सहयोगियों ने सैपऊ कस्बे के पास बाइपास पर रोक लिया और फिर उससे मारपीट की. उसके बाद उसे गोली मार दी. गोली की आवाज से अंडरपास पर सनसनी फैल गई. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पाकर स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद महिला को घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन हाथ में गोली फंसी होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

घायल महिला संजना पुत्री लाखन सिंह निवासी तसीमों ने बताया कि 4 साल पहले उसके पति की एक हादसे में मौत हो चुकी है. पति के बीमा का आगरा कोर्ट में क्लेम केस चल रहा है. बीमा क्लेम केस के सिलसिले में शुक्रवार को वो आगरा कोर्ट में पेशी पर गई थी. कोर्ट से निवृत होकर वो वापस गांव तसीमों जा रही थी. पीड़िता ने बताया देवर रिंकू अपने सहयोगी यीशु, अनुराग और निशांत के साथ उसका पीछा कर रहा था.

इसे भी पढ़ें -पुरानी रंजिश में सलमान खान के हाथ में लगी गोली, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हुए फरार - Firing In Dholpur

वहीं, सैपऊ कस्बे के बाइपास पर देर शाम को गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान देवर रिंकू अपने सहयोगियों के साथ बाइक से पहुंच गया. आरोपियों ने हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी. जब पीड़िता चीखी चिल्लाई तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. पीड़िता के हाथ में गोली लगने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. गोली की आवाज से अंडरपास के चौराहे पर हड़कंप मच गया. इधर, हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर सैपऊ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. घायल महिला संजना को पुलिस ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हाथ में गोली का गंभीर जख्म होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हेड कांस्टेबल ने बताया पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -बारां में फिर खुलेआम फायरिंग, वारदात के बाद फरार हुए अपराधी, पुलिस खंगाल रही CCTV - Baran Firing Case

बीमा क्लेम की राशि हड़पना चाहता है ससुराल पक्ष :विधवा महिला संजना ने बताया कि चार साल पहले दुर्घटना में उसके पति की मौत हो चुकी है. बीमा कंपनी से क्लेम का केस आगरा कोर्ट में चल रहा है. ससुराल पक्ष के लोग बीमा से मिलने वाली राशि को हड़पना चाहते हैं. पति की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से भी बेदखल कर दिया है. मायके में पिता के घर महिला जीवन यापन कर रही है. महिला का आरोप है कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट और हमले किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details