कुल्लू: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जिला कुल्लू के मनाली और लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग मार्ग को 24 घंटे के भीतर बहाल कर दिया है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर डेढ़ से दो फीट हिमपात हुआ था. भारी हिमपात से मनाली-केलांग मार्ग वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया था. बीते दिन धूप खिलते ही बीआरओ ने सड़क बहाली का कार्य शुरू किया गया. बीते दिन शुक्रवार को दोपहर बाद तीन बजे फोर बाई फोर वाहनों के लिए जबकि शाम पांच बजे सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए मार्ग बहाल हो गया है. हालांकि मार्ग बहाल हो गया है लेकिन लाहौल-स्पीति पुलिस ने धूप खिलने पर ही सड़क बहाली की सलाह दी है.
दूसरी ओर लाहौल घाटी के मुख्य मार्ग केलांग-उदयपुर व केलांग-दारचा सड़क की बहाली भी जारी है. शनिवार शाम तक इन सड़कों के बहाल होने की उम्मीद है. बीआरओ कमांडर कर्नल गौरव ने बताया "24 घंटे के भीतर मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है. लाहौल घाटी में भी सड़कों की बहाली जारी है."
सोलंगनाला में भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक (ETV Bharat) केलांग के डीएसपी राजकुमार ने बताया "मनाली-केलांग की सड़क बहाल हो गई और अटल टनल के दोनों ओर से वाहन आर-पार हो गए. वाहन चालकों से आग्रह किया गया कि धूप खिलने के बाद ही सफर करें. वहीं, हिमपात के बाद कुल्लू-मनाली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हालात सामान्य होते देख पुलिस ने फोर बाई फोर वाहनों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दे दी हैं. खिली धूप के बीच पर्यटन नगरी मनाली के नेहरू कुंड व सोलंगनाला में पर्यटकों का मेला लग गया."
सोलंगनाला का बर्फबारी के बाद मनमोहक नजारा (ETV Bharat) पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कीं. उन्होंने सोलंगनाला में शीतकालीन खेलों का भी लुत्फ लिया. भारी हिमपात के कारण अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद रही. पर्यटन कारोबारी दिले राम व पूर्ण ने बताया "मनाली घूमने आए पर्यटकों ने शुक्रवार को नेहरू कुंड से सोलंगनाला तक बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कीं. सोलंगनाला के साथ लगते फातरु, धुंधी और अटल टनल के साउथ पोर्टल में डेढ़ फीट हिमपात हुआ है. मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया "शनिवार को पर्यटन स्थल सोलंगनाला फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला रहा."
ये भी पढ़ें:हिमाचल में अगर शाम 5 बजे के बाद बिजली हुई गुल तो करना होगा अगले दिन का इंतजार, अभी वर्क टू रूल के तहत हैं कर्मचारी