उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के एक गांव में जमीन से निकले ब्रिटिशकालीन सोने-चांदी के सिक्के, ग्रामीणों ने मचाई लूट - AGRA NEWS

चामुंडा देवी मंदिर के पास गौशाला निर्माण के दौरान मिला मटका, जिसमें थे सोने और चांदी के सिक्के, एएसआई कर ही सिक्कों की जांच

Etv Bharat
बसई अरेला में एक प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास मिले सिक्के. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 10:50 PM IST

Updated : 23 hours ago

आगरा: जिले के बसई अरेला में एक प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास जमीन समतल करने में सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं. जिसे ब्रिटिशकालीन के सिक्के बताया जा रहे हैं. इन सिक्कों पर किंग जॉर्ज की फोटो छपी है. खुदाई में सिक्के निकलते ही लूट मच गई, ग्रामीण सिक्के लेकर भाग गए. महज 13 सिक्के ही पुलिस को मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम को शुक्रवार शाम जांच के लिए दिए हैं.

पुलिस को सेवादार ने सौंपे 13 सिक्केःगांव बसई अरेला में एक प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के पास खाली जमीन है. इस जमीन पर गोशाला निर्माण के लिए ट्रैक्टर से जमीन को गुरुवार को समतल करने का काम किया जा रहा था. तभी एक मटका मिला, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के थे. मटके में मिले सोने और चांदी के सिक्के ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार सेवाराम ने मंदिर के सेवादार गरीबदास को दिए. जब गांव में जमीन से सोने और चांदी के सिक्के मिलने की खबर फैली तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों सिक्के देखने के लिए और लूटपाट मच गई. ग्रामीण सिक्के लेकर भाग गए. सोने और चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर बसई अरेला थाना पुलिस गांव में पहुंची. ग्रामीणों के साथ ही मंदिर के सेवादार ने 13 सिक्के दिए. ये सिक्के सन 1940 और सन 1942 के हैं.

एएसआई कर्मचारी जितेंद्र सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

जांच करने पहुंची एएसआई टीमःबसई अरेला पुलिस की सूचना पर आगरा से एएसआई की टीम जमीन में निकले सिक्कों की जांच के लिए शुक्रवार को गांव में पहुंची. एएसआई कर्मचारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में एक टीले को गोशाला के लिए समतल किया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि पहले ये गांव टीले पर बसा था. बाद में गांव के लोग सड़क किनारे आकर बस गए. पुलिस ने हमें 13 सिक्के दिए हैं. जिनमें 11 सिक्कों की स्थिति सही है. दो सिक्कों में जंग लगी है. गांव में जमीन में कितने सिक्के मिले. ये कहना मुश्किल है. ग्रामीण मटके में सिक्के मिलने की कह रहे हैं. मगर, हमें कोई बर्तन नहीं मिला है. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सके कि कितने सिक्के हैं. अधिक सिक्के की संभावना के चलते ही पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में दबा है मुगलकालीन खजाना, बीरबल का रहा है यहां आना-जाना, खोदाई में निकलते हैं सोने-चांदी के सिक्के

Last Updated : 23 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details