आगरा: जिले के बसई अरेला में एक प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास जमीन समतल करने में सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं. जिसे ब्रिटिशकालीन के सिक्के बताया जा रहे हैं. इन सिक्कों पर किंग जॉर्ज की फोटो छपी है. खुदाई में सिक्के निकलते ही लूट मच गई, ग्रामीण सिक्के लेकर भाग गए. महज 13 सिक्के ही पुलिस को मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम को शुक्रवार शाम जांच के लिए दिए हैं.
पुलिस को सेवादार ने सौंपे 13 सिक्केःगांव बसई अरेला में एक प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर के पास खाली जमीन है. इस जमीन पर गोशाला निर्माण के लिए ट्रैक्टर से जमीन को गुरुवार को समतल करने का काम किया जा रहा था. तभी एक मटका मिला, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के थे. मटके में मिले सोने और चांदी के सिक्के ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार सेवाराम ने मंदिर के सेवादार गरीबदास को दिए. जब गांव में जमीन से सोने और चांदी के सिक्के मिलने की खबर फैली तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों सिक्के देखने के लिए और लूटपाट मच गई. ग्रामीण सिक्के लेकर भाग गए. सोने और चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर बसई अरेला थाना पुलिस गांव में पहुंची. ग्रामीणों के साथ ही मंदिर के सेवादार ने 13 सिक्के दिए. ये सिक्के सन 1940 और सन 1942 के हैं.