प्रयागराजःभारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह संगम नगरी में अलग ही अंदाज में दिखे. भोजपुरी को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को अयोजित चतुर्थ माई महोत्सव में उन्होंने मंच पर न सिर्फ गाना गाया बल्कि शायरी भी की. कहा 'मैं झुक जाता तो मसला खत्म हो जाता, पर मेरे किरदार का कत्ल हो जाता'. कार्यक्रम में मौजूद लोगों की डिमांड पर पूर्व सांसद ने गीत भी सुनाया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अवधी और भोजपुरी में कोई फर्क नहीं है. अवधी की जींस भोजपुरी से ही है.आगामी 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता का क्या रुख है यह मीडिया अच्छी तरह जानती है. बहराइच हिंसा को घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने सवाल पर कहा कि 'होइहैं वही जो राम रचि राखा'. उन्होंने कहा कि मैं छह बार सांसद रह चुका हूं, अब राजनीति में ज्यादा पाने की इच्छा भी नहीं बची है. इसके साथ ही सीएम योगी के राज में यूपी की काम काज के सवाल पर उन्होंने कहा नो कमेंट, जबकि पीएम मोदी के काम को अच्छा बताया.