पहली ही बारिश में पुल की खुली पोल, पानी के साथ बही ग्रामीणों की उम्मीदें - Bridge washed away - BRIDGE WASHED AWAY
Bridge washed away in first rain बीजापुर में पहली बारिश में ही ग्रामीण इलाके का पुल बह गया है.जिसके कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है.
पहली ही बारिश में पुल की खुली पोल (ETV Bharat Chhattisgarh)
बीजापुर :बीजापुर में पहली बारिश के फुहारों ने ही ग्रामीण इलाकों की पुल की पोल खोलनी शुरु कर दी है. आधी रात हुई पहली बारिश में ही कोतापाल और बोरजे को जोड़ने वाला पुल बह गया.आपको बता दें कि पुल के दोनों ओर कई गांव के लोग बसे हुए हैं. रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग पुल से आते जाते हैं.लेकिन शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के कारण पुल बह गया.
पहली ही बारिश में पुल की खुली पोल (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुराना पुल पानी में बहा :ग्रामीणों की माने तो ये पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. तेज बारिश ने पुलिया में लगे पाइप उखाड़ दिए.मिट्टी भी कई जगहों से खिसक गई.जिसके बाद रास्ते को पानी ने काट दिया. पानी का कटाव होने से पुल का बेस भी बह गया. आपको बता दें कि बोरजे से कोतापाल सड़क में बारिश की वजह से पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. ग्रामीण बोरजे से बीजापुर की ओर आवागमन नहीं कर पा रहे हैं.
पहली ही बारिश में पुल की खुली पोल (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुल को दुरुस्त करने के निर्देश :बोरजे पंचायत में पुल के बहने के बाद जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, जनपद पंचायत सीईओ गीत कुमार सिन्हा और जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे और पंचायत की टेक्निकल टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया. जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल रास्ते को बहाल करने के निर्देश दिए हैं. पुल के टूटने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. धनोरा से तोयनार के बीच पुल के ऊपर पानी बहने से ग्रामीण परेशान जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं. हैं
वहीं बात बीजापुर जिला मुख्यालय की करें तो वहां भी बारिश से हाल बेहाल है. जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों के घरों में पानी घुसा है.जिला अस्पताल की बाउंड्रीवाल टूटकर धराशाई हो गई है.मौसम विभाग ने बीजापुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके कारण राजस्व विभाग का अमला भी अलर्ट हैं. नदी के पास बसे गांवों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.