कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी के उफान पर आने से ग्राम पंचायत दलोगी के शाट शाहुड का पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा बलादी में दो मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा शाट सब्जी मंडी का भवन गिरने से भी एपीएमसी को साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
ऐसे में शाट सब्जी मंडी क्षतिग्रस्त होने से अब सेब सीजन के दौरान बागवानों को खासी दिक्कतों का सामना करना होगा. मणिकर्ण घाटी के बागवानों को अब अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी लाने होंगे. इसके लिए उन्हें लंबा सफर तय करना होगा.
पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरों को प्रशासन ने खाली करवा दिया है लेकिन अभी भी घाटी में मौसम खराब चल रहा है. वहीं, पार्वती नदी में पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा.