कानपुर :शहर में शुक्रवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी उस समय खुद हक्का-बक्का रह गए, जब उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पनकी में सेतु निगम की ओर से तैयार कराए गए पनकी पुल (आरओबी) का हाल देखा. इस पुल को शुरु हुए अभी महज 52 दिनों का समय हुआ था और विधायक ने देखा कि पुल पर सस्पेंशन पड़ गए हैं. सरिया बाहर निकल आई है. विधायक को क्षेत्रीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने बताया कि 'बारिश के चलते पुल का सस्पेंशन पूरी तरह से खुल गया है.'
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि आमतौर पर शहर के जो अन्य पुल झकरकटी, जाजमऊ आदि हैं वहां 20-20, 25-25 वर्षों में दरारें आई हैं, लेकिन यहां तो गजब हो गया पुल चालू हुए महज दो से ढाई माह का समय बीता और सस्पेंशन दिखने लगा. इस पुल को करीब 61 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया गया था. विधायक ने कड़े शब्दों में कहा, कि 'उन्होंने पुल से संबंधित सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और अब वह सीएम योगी की टेबल पर इन साक्ष्यों को रखेंगे और सेतु निगम के जिम्मेदार अफसरों से लेकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराएंगे.'
पुल से जुड़े इन आंकड़ों को भी जानिए |
- पनकी आरओबी पार्ट वन की कुल लंबाई : 700 मीटर |
- पार्ट वन व पार्ट टू आरओबी का निर्माण शुरू हुआ था 2021 में |
- पनकी आरओबी पार्ट टू की कुल लंबाई : 726 मीटर |
-पार्ट वन आरओबी कहां से कहां तक है : कालपी रोड के भाटिया तिराहे से पनकी धाम मंदिर मार्ग तक |
- पार्ट टू आरओबी कहां से कहां तक है : पनकी पावर हाउस के पास नहरिया की तरफ सेतु निगम की ओर से दोनों आरओबी पर आवागमन चालू : जुलाई 2024 में |