मंडी:आज के दौर में यदि सड़क पर किसी को पैसों से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों को ईमान डोलना स्वाभाविक सी बात हो गई है. लेकिन आज के समय में कुछ लोग हैं, जिनका ईमान लाखों रूपये सामने पड़ा देख भी नहीं डोलता. मंडी की ब्रेस्तू राम ने कुछ ऐसा ही मिसाल पेश की है. दरअसल उन्हें एक बैग मिला जिसमें एक रुपए सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे. लेकिन इस पैसों को रखने की जगह, उन्होंने पुलिस की मदद से इस बैग को उसके मालिक को लौटा दिया. अब सभी ओर ब्रेस्तू राम की ईमानदारी की चर्चा हो रही है.
जानकारी के अनुसार कछयारी कांगड़ा निवासी वर्षा देवी शनिवार सुबह तड़के उपचार के लिए मांडव अस्पताल मंडी जा रही थी. कोटरोपि के पास सुबह 4 बजे शौचालय जाने के बाद वर्षा देवी का बैग वहीं छूट गया. यह बैग द्रंग उपमंडल के ब्रेस्तू राम को सुबह 6 बजे जोगिंदर नगर जाते समय मिला. ब्रेस्तू राम वेटनरी अस्पताल पधर में कर्मचारी है. उन्होंने बैग मिलते ही पुलिस थाना पधर में इसकी जानकारी दी. बैग में रखे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लोकेट कर पुलिस ने वर्षा देवी से संपर्क किया और पहचान के तौर पर खोए बैग की जानकारी जुटाई. जिसके बाद वर्षा देवी पधर थाना पहुंची और अपना खोया बैग लिया है.
वहीं, वर्षा देवी और उनके पति ने ब्रेस्तू राम को पुलिस थाना बुलाकर बैग लौटाने के लिए उनका आभार प्रकट किया. वर्षा देनी ने कहा, "रविवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन था. बैग नहीं मिलता तो वह ऑपरेशन नहीं करवा पाती. वह यह नकद ऑपरेशन करवाने के लिए ही लेकर जा रही थी".