नई दिल्ली : संगाई हिरण के लिए दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा. यहां पर साइंटफिक तरीके से संगाई हिरण का प्रजनन बढ़ाया जाएगा. दिल्ली जू में देश में सबसे ज्यादा संगाई हैं. वैसे तो प्राकृतिक रूप से मणिपुर में संगाई हिरण पाए जाते हैं. लेकिन मणिपुर से ज्यादा संगाई का प्रजनन दिल्ली में है.
देश में 250 से भी कम संगाई :मणिपुर के झील में तैरता विश्व का इकलौता नेशनल पार्क है. इसे फ्लोटिंग नेशनल पार्क और अन्य कई नामों से जाना जाता है. इसी पार्क में संगाई हिरण पाए जाते हैं. पूरे विश्व में संगाई हिरण और कहीं नहीं पाए जाते हैं. संगाई हिरण के सिर पर दोनों तरफ से एक-एक ब्रांच सींघ निकलती है. जो अन्य हिरण से इन्हें अलग करती है. किसी भी फीमेल संगाई हिरण के सींघ नहीं होती है. मणिपुर, गुवहाटी, अलीपुर जू समेत अन्य जू में संगाई हिरण की संख्या 250 से भी कम है. इनमें अकेले दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 65 संगाई हिरण हैं.
1977 में मणिपुर से दिल्ली लाए गए थे संगाईःदिल्ली जू (नेशनल जूलॉजिकल पार्क) एशिया के अच्छे चिड़ियाघरों में से एक है. 176 एकड़ में फैले इस चिड़ियाघर का डिजाइन श्रीलंका के मेजल वीनमैन और पश्चिम जर्मन के कार्ल हेगलबेक ने 1954 में बनाया था. यहां पर नियमित हजारों की संख्या में लोग जानवरों को देखने के लिए आते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक में हिरण को देखने की उत्सुकता होती है. बता दें कि 1977 में मणिपुर से मेल फीमेल सहित कुल 5 संगाई हिरण लाए गए थे.