छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नक्सलियों से लोहा लेने वाले वीरों के शौर्य को सलाम - Bravery awards - BRAVERY AWARDS

Bravery Awards To Chhattisgarh Policemen स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अफसर और कर्मचारियों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है. Presidents Medal announced

Bravery Awards To Chhattisgarh Policemen
छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 6:04 PM IST

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित करने की घोषणा की है.इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और डीजीपी अशोक जुनेजा ने पदक से विभूषित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है.

15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक :जिन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक मिलेगा उनमेंशिशुपाल सिन्हा, निरीक्षक, जिला बालोद, निर्मल जांगड़े, उप निरीक्षक, हाल निरीक्षक, जिला कांकेर, अमैया चिलमुल, प्रधान आरक्षक, जिला बीजापुर, फुल्ला गोपाल, प्रधान आरक्षक, जिला बीजापुर, तुलाराम कुहरामी, प्रधान आरक्षक, जिला बीजापुर, गोपाल बोड्डु, आरक्षक, जिला बीजापुर, हेमन्त एण्ड्रिक, आरक्षक, जिला बीजापुर, मोती लाल राठौर, आरक्षक, जिला बीजापुर, गोविन्द सोढ़ी, आरक्षक, जिला बीजापुर, सुकारू राम, आरक्षक, जिला बीजापुर,मुन्ना कड़ती, आरक्षक, जिला बीजापुर, कृष्णा गाली, आरक्षक, जिला बीजापुर, भीमा, आरक्षक, जिला बीजापुर, धनीराम कोरसा, आरक्षक, जिला बीजापुर, कृष्णा ताती, आरक्षक, जिला बीजापुर शामिल हैं.

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक - आनंद सिंह रावत, सहायक सेनानी, पीटीसी बोरगांव को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक- वहीं सुशील चंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक, अअवि, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, राहुल भगत, सचिव, माननीय मुख्यमंत्री, छग शासन, रायपुर, राजकुमार मिंज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण शाला, माना-रायपुर, गुरजीत सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, जिला रायपुर,प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक सेनानी, मुख्यमंत्री सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, रायपुर, प्रभु लाल कोमरे, कंपनी कमाण्डर, 19वीं वाहिनी, छसबल, जगदलपुर, द्वारिका प्रसाद मिश्रा, उप निरीक्षक, जिला बस्तर, धरम सिंह नरेटी, प्रधान आरक्षक, जिला सुकमा, रविन्द्र कुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक, जिला कांकेर को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक मिला है.

अखंड भारत का सपना जल्द होगा साकार, तिरंगा यात्रा में बोले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Tiranga Yatra in MCB
बलौदाबाजार के एक ही ब्लॉक में मलेरिया के मिले इतने मरीज कि मच गया हड़कंप - Malaria Patients in Baloda bazar
नक्सलियों के बीच विचारधारा का विभाजन, विकास और व्यक्तिगत लाभ पर बंटे माओवादी: डिप्टी सीएम विजय शर्मा - Ideologies In Naxalites

ABOUT THE AUTHOR

...view details