चरखी दादरी : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कई समाजों ने राजनीतिक दलों से टिकटों में भागेदारी मांगनी शुरू कर दी है. अब ब्राह्मण समाज ने हरियाणा में 20 टिकटों के लिए दावेदारी जताने के बाद सभी राजनीतिक दलों को सीधे रूप से चेतावनी दे डाली है कि उनके समाज को टिकट नहीं देने पर ऐसे दलों का राजनीतिक बॉयकाट किया जाएगा और वोट नहीं दिया जाएगा.
ब्राह्मण समाज ने मांगी 20 टिकटें :सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता की अगुवाई में दादरी के ब्राह्मण सभा कार्यालय में मीटिंग करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया. मीटिंग में स्टेट और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने टिकटों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी बनाई. मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता ने राजनीतिक दलों से 20 टिकट देने की बात कही. साथ ही कहा कि कोई भी राजनीतिक दल अगर ब्राह्मण समाज की अनदेखी करता है तो उस पार्टी का बॉयकॉट किया जाएगा.
"ब्राह्मण समाज से बनाई दूरी तो सत्ता भी दूर ":ब्राह्मण समाज ने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि जिस भी पार्टी ने हरियाणा में ब्राह्मण समाज से दूरी बनाई तो वो सत्ता से दूर हो गई है. कोई भी राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज को नजर अंदाज करेगा तो उस पार्टी को वोट नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के बिना कोई भी राजनीतिक दल हरियाणा में सरकार नहीं बना पाएगा. सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता ने कहा कि टिकटों का वितरण होने के बाद सर्व ब्राह्मण सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग कर पूरे मामले में बड़ा फैसला लिया जाएगा.