पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा 1 से 8 तक के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का ये रिजल्ट जारी किया गया है. कुल 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए है. वहीं कक्षा 1 से 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए है. नए रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए वैकेंसी की संख्या 25505 थी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 18973 थी. ऐसे में 44478 पदों की वैकेंसी में 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 5578 सीटें खाली रह गई हैं.
किस विषय में कितने हुए सफल: कक्षा 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. 20 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति- जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में कुल 6 विषयों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.