पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन करने वाले प्रशांत किशोर जेल गए और जमानत पर बाहर भी आए. कोर्ट शर्त के साथ बेल देने के लिए तैयार था लेकिन पीके 'पुष्पा झुकेगा नहीं..' की तरह शर्त के साथ जमानत लेने को नहीं तैयार हुए. प्रशांत किशोर जेल जाना सही समझे. उन्हें पुलिस बेऊर जेल ले गयी लेकिन कुछ देर के बाद ही कोर्ट बिना शर्त जमानत दे दी और प्रशांत किशोर जेल से बाहर आ गए.
पीके का प्लान 2.0: अब सवाल है कि पीके का आगे का प्लान क्या है? क्या फिर से पीके आमरण अनशन पर बैठेंगे, लेकिन कहां? पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि 'गांधी मैदान में प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा. धरना आदि के लिए गर्दनीबाग में स्थल बनाया गया है, वहां प्रदर्शन करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं और फिर से गांधी मैदान में जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
अनशन तो जारी रहेगा: प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तारी के बाद 11 बजे कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे जेल जाए या जमानत मिले लेकिन अनशन जारी रहेगा. वे जेल जाने के लिए भी तैयार थे और गए भी. जाते-जाते जेल में भी अनशन जारी रखने की घोषणा की.
फिर गांधी मैदान को चुना: सोमवार को ही जेल से बाहर आए और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा.'कहा कि शुरुआत गांधी मैदान से हुई है तो अंत भी गांधी मैदान से ही होगा. यह नीतीश कुमार की जिद और बिहार के युवाओं की जिद है. संभवत: प्रशांत किशोर मंगलवार को एक बार फिर अनशन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. प्रशांत किशोर कहते हैं 'गांधी मैदान में बैठकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किसी कानून का उल्लंघन नहीं है.'
45 लोगों को किया गिरफ्तार: बता दें कि सोमवार को प्रशांत किशोर के साथ-साथ 45 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र भी शामिल हैं. पीके की वैनिटी वैन सहित 15 चार पहिया वाहन को जब्त किया गया. प्रशांत किशोर तो जेल से बाहर आ गए लेकिन जानकारी के अनुसार इन छात्रों को सोमवार की रात तक नहीं छोड़ा गया था.
"43 लोगों को हिरासत मे लिया गया है. 30 लोगों का वेरिफिकेशन किया गया है. पांच लोग पटना के हैं और सभी अन्य 25 लोग पटना से बाहर के हैं. चार लोग बिहार से बाहर के हैं जिसमें तीन उत्तर प्रदेश के और एक दिल्ली के हैं. जिला अधिकारी ने बताया कि अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."-डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम पटना