बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 70वीं PT परीक्षा : 3 घंटे पहले लॉटरी से तय होगा किस सेट से होगा पेपर, जरूरी निर्देश यहां जान लीजिए - BPSC 70TH EXAM

BPSC 70वीं PT परीक्षा आज 36 जिलों के 912 सेंटर पर आयोजित होगी. आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है. पढ़ें

परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी
परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 9:05 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर यानी आज प्रदेश के सभी जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे तरह-तरह के अफवाहों का खंडन किया. भ्रामक खबरों को फैलाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है.

एक ही प्रश्न पत्र के सेट का होगा उपयोग: आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के चार सेट तैयार किए गए हैं और सभी सेट में 10 सीरीज तक प्रश्न है. एक सेट का जो प्रश्न है उसके सीरीज में प्रश्नों के क्रमांक और प्रश्नों के उत्तर के ऑप्शन में फेरबदल है.

70वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा (ETV Bharat)

3 घंटे पहले आयोग कार्यालय में लॉटरी से तय होगा: उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रश्न पत्र पहुंचाये जा रहे हैं और यह परीक्षा के दिन निर्णय लिया जाएगा कि कौन सा सेट का पेपर उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने यह स्पष्ट किया की परीक्षा शुरू होने के 3 घंटे पहले आयोग कार्यालय में लॉटरी से तय किया जाएगा कि कौन से प्रश्न पत्र का सेट उपयोग में लाया जाएगा. सभी जिलों में एक ही सेट का प्रश्न पत्र उपयोग में लाया जाएगा.

"13 दिसंबर को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पूरी सुरक्षा के साथ प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर भेजा जा रहा है और प्रश्न पत्र की पेटी परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों के माध्यम से ही खोली जाएगी. क्लास में कोई एक अभ्यर्थी आकर सील बंद लिफाफे को तोड़ेंगे."- परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी:उन्होंने कहा कि 15 मार्च के पेपर लीक के बाद पेपर लीक को रोकने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई है. वहीं प्रक्रिया लागू है. इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद आयोग ने 13 परीक्षाएं आयोजित कर ली है और सभी पेपर लीक से मुक्त रहे हैं. इसके अलावा परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी और केंद्र पर जैमर भी लगाए जाएंगे.

साइबर पुलिस कर रही तफ्तीश:उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में परीक्षा स्थगित करने की चल रही भ्रामक खबरों के कारण दूसरे राज्यों में तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने अपने ट्रेन का टिकट तक कैंसिल करा लिया. संभव है यह अब परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन ऐसी भ्रामक खबरों को फैलाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. साइबर पुलिस को इनकी सूचनाओं दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें

बीपीएससी 70वीं का फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, BPSC का बयान- 'अभ्यर्थी न दें ध्यान'

BPSC ने किया क्लियर, नहीं बढ़ेगी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख, 13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 3.73 लाख पोस्ट के साथ ट्रेंड कर रही बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details