धनबादः पति से बेवफाई कर प्यार में पागल होकर अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी. लेकिन प्रेमिका को क्या पता था कि जिसके लिए उसने सात फेरों के वचन तोड़ सबकुछ छोड़कर प्रेमी के पास गई है वो प्रेमी धोखाबाज निकलेगा. उसी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पैसे के लिए उसकी जान लेनी चाही, गला रेत कर उसकी हत्या करनी चाही. गनीमत रही कि प्रेमिका किसी तरह से जान बचाकर भागी. ये पूरा मामला धनसार थाना क्षेत्र का है.
यह कहानी है धनबाद जिला के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के रहने वाले सूरज कुमार यादव और केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहने वाली शादीशुदा महिला की. विवाहिता और सूरज के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. महिला अपने पति से छुपते छुपाते प्रेमी सूरज से मिलती रही. सूरज अब महिला को पूरी तरह से अपने प्रेम जाल में फंसा चुका था क्योंकि सूरज की नजर विवाहिता के पैसों पर थी. फिर उसने मिलने के बहाने महिला को बुलाया और उससे पैसे की मांग की. सूरज को पता था कि उसकी प्रेमिका के अकाउंट में लाखों रुपए हैं.
इस मुलाकात के दौरान सूरज ने महिला से चार लाख रुपए मांगे. सूरज ने उसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा, जिस पर विवाहिता टाल मटोल करने लगी. इसके बाद पैसों को लेकर धीरे धीरे दोनों में विवाद बढ़ गया. पैसों के लिए सूरज दरिंदा बन गया और उसने चाकू से महिला पर कई वार किए. विवाहिता बचने की कोशिश करते रही, जिससे उनके शरीर के हिस्से पर चाकू से जख्म बन गये. सनकी प्रेमी ने महिला के गले पर वार किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. अंततः महिला किसी तरह उसके चंगुल से निकल सकी और मौके से भागने में कामयाब रही. इसके बाद लोगों की मदद से वह किसी तरह से अस्पताल पहुंची. महिला ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल महिला का बयान पुलिस के द्वारा नहीं लिया गया है. बता दें कि महिला का पति केरल में पाइप लोडिंग का काम करता है.