चंडीगढ़: मनीमाजरा स्थित मनसा देवी रोड के पास बने मदरसे में 11 साल के नाबालिग बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने पर नॉर्थ ईस्ट डीएसपी जसवीर सिंह मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल समेत अन्य टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चों के बयान पर उर्दू अध्यापक को हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान सालिक के रूप में हुई है. जो मदरसे में बच्चों को उर्दू पढ़ाता है.
चंडीगढ़ की मदरसा में बच्चे से कुकर्म: पुलिस ने बच्चों के बयान पर आरोपी सालिक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है. जब सालिक रोजाना की तरह बच्चों को उर्दू पढ़ने मदरसे में आया. सालिक ने बच्चों को 6 बजे बोला कि मेरे पैर दबाओ. जिसके बाद उसने एक बच्चे के साथ कुकर्म किया. इसके बाद बच्चा घबरा गया और उसने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी.