राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पतंग लूटने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बालक, मौत - ELECTROCUTION IN DIDWANA

डीडवाना कुचामन में पतंग लूटने के चक्कर में 9 साल का बालक करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बालक
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बालक (ETV Bharat didwana kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 11:48 AM IST

डीडवाना कुचामन : जिले के मकराना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बुधवार को एक बालक पतंग लूटने के चक्कर में 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. हादसे में वो बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है.

शहर के गुलजारपुरा इलाके में स्थित जामा मस्जिद के पास 9 साल का बालक पतंग उतारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.: सुरेश कुमार चौधरी, थाना अधिकारी, मकराना

कैसे हुआ हादसा :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इरफान उम्र 9 पुत्र सिकंदर अपने परिवार के साथ गुलजारपुरा में किराए के मकान में रहता था. बुधवार को पतंग लूटने के लिए वह मकराना के मुख्य बाजार में स्थित जामा मस्जिद के पास एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया. ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित कर बिजली सप्लाई रुकवाई. पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची मकराना थाना पुलिस ने बालक के शव को नीचे उतरवाकर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें.हाइटेंशन लाइन से चाइनीज मांझे में उतरा करंट, पतंग लूट रहे युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details