हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा का जिम डांस, फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार - पंच क्वीन स्वीटी बूरा का जिम डांस

Boxer Saweety Boora Gym Dance : हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा ने प्रैक्टिस के दौरान जिम में जमकर डांस किया है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्वीटी बूरा के इस वीडियो को फैन्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं.

Boxer Saweety Boora Gym Dance on Haryanvi Song Viral Video Haryana News
हरियाणा की पंच क्वीन स्वीटी बूरा का जिम डांस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 7:29 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा की पंच क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली स्वीटी बूरा अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. स्वीटी बूरा को अकसर जिम में एक्सरसाइज़ करते हुए देखा जा सकता है. वे अपनी एक्सरसाइज़ से जुड़े हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. फैन्स भी उनके इस वीडियोज़ पर जमकर प्यार बरसाते हैं. लेकिन पंच क्वीन को सिर्फ एक्सरसाइज़ ही नहीं बल्कि डांस से भी खासा लगाव है. स्वीटी बूरा ने जिम में एक्सरसाइज़ के दौरान एक हरियाणवी गाने पर जमकर डांस किया है. उसका वीडियो भी स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है.

जिम में प्रैक्टिस के दौरान ठुमके :दरअसल हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के तड़क भड़क वाले गाने 'ओ कालजे ने छोलूंगी, मैं मीठी मीठी बोलूंगी, मैं तो ढूंगे पे चोटी का वजन तोलूंगी ' पर हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने जिम में प्रैक्टिस के दौरान जमकर ठुमके लगाए हैं. स्वीटी बूरा 47 सेकेंड के हरियाणवी गाने वाले वीडियो पर खूब झूमती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि डांस हर दिन के स्ट्रेस से एक छोटी सी छुट्टी लेने जैसा है.

स्वीटी बूरा के डांस का वीडियो वायरल :जिम में स्वीटी बूरा के डांस का वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है. साथ ही फैन्स भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. अगर फेसबुक अकाउंट की बात करें तो स्वीटी बूरा के फेसबुक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर है. उनके इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 340 से ज्यादा लोगों ने उनके इस वीडिया पर कमेंट किया है. सबसे पहला कमेंट तो उनके पति और भारत के कबड्डी खिलाड़ी के साथ अर्जुन अवॉर्डी दीपक निवास हुड्डा की ओर से आया है. दीपक ने लिखा कि आप मेरी पसंदीदा डांसर हो. वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि स्ट्रेस से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

कबड्डी छोड़ शुरू की बॉक्सिंग :स्वीटी बूरा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 1993 में हरियाणा के हिसार के एक किसान परिवार में हुआ था. शुरुआती दौर में उन्हें कबड्डी से खासा लगाव था और वे स्टेट लेवल पर कबड्डी भी खेल चुकी हैं. लेकिन बाद में अपने पिता के कहने पर उन्होंने कबड्डी छोड़कर बॉक्सिंग का रुख किया. इसके बाद तो स्वीटी बूरा आगे बढ़ती ही चली गई. साल 2017 में उन्हें हरियाणा सरकार ने भीम अवॉर्ड से नवाजा. 2019 में वे हरियाणा पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के तौर पर शामिल हुई. 2023 में उन्होंने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. स्वीटी के पति दीपक निवास हुड्डा भी भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी हैं. साल 2022 में दोनों ने शादी की थी और खास बात ये कि शादी के सिर्फ 10 दिन के बाद ही उन्होंने दोबारा ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

स्वीटी बूरा ने सपना चौधरी के जिस गाने पर डांस किया वो खासा लोकप्रिय हो चुका है और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. उसे आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :उड़ रही हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो, मच गया धमाल

Last Updated : Jan 28, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details